गन्दी-गन्दी गालियां देकर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की दे रहा धमकी, प्यार में पागल आशिक़ का ऑडियो वायरल, पकड़ा गया आरोपी

झारखंड के दुमका में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में तौफीक नामक शख्स धमकी दे रहा है। ऑडियो में वह पेट्रोल छिड़ककर मारने की दी धमकी दे रहा है। वायरल ऑडियो में एक युवक दूसरे युवक को उसकी बहन और मां का नाम लेकर भद्दी भद्दी गलियां निकालते हुए पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की धमकी देता सुनाई दे रहा है.(Aashiq audio viral news)
पेट्रोल कांड को लेकर सुर्खियों में आया दुमका एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में झारखंड की उपराजधानी के भीतर अंजाम दिए गए पेट्रोल कांड की कहानी अभी लोगों की ज़ुबान से उतरी भी नहीं है की, एक तरफा प्यार में पागल एक युवक की तरफ से लड़की के पूरे परिवार को पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी वाला एक ऑडियो के वायरल होने के बाद मामला फिर गर्म होने लगा है। बताया जा रहा है कि, जिंदा जला देने की धमकी वाले ऑडियो के वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की ने ठुकराया, तौफीक बौखलाया
वायरल ऑडियो में एक युवक दूसरे युवक को उसकी बहन और मां का नाम लेकर भद्दी भद्दी गलियां निकालते हुए पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। ऑडियो किसी तौफीक नामक शख्स की बताई जा रही है। जो किसी दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि तौफ़ीक की दोस्ती उस लड़की से थी। लेकिन, बाद में उसने खुद को तौफीक अलग कर लिया था। जब तौफीक दुमका से बाहर गया तो लड़की की शादी हो चुकी थी। इसी बात का गुस्सा तौफीक को हुआ, और फिर फोन पर गली गलौज कर जान मारने की धमकी तक दे डाली.(Aashiq audio viral news)
READ MORE: सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों अब नहीं पहन पाएंगे जींस और टी-शर्ट ! जानें यह बड़ी वजह
पीड़ित परिवार की शिकायत, पकड़ा गया आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित परिवार की शिकायत पर नगर थाने की पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार किया है तो वहीं, पीड़ित परिवार काफ़ी सहमा हुआ। पुलिस की माने तो अब वायरल ऑडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
खबरें और भी…
- CG News: CBI की बड़ी कार्रवाई, रावतपुर सरकार मेडिकल कॉलेज के, डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार…
- CG News: भारी बारिश के चलते, जगदलपुर में स्कूल बंद…
- CG Weather: मौसम विभाग ने इन इलाकों में किया, भारी बारिश की अलर्ट जारी…
- CG News: स्टंटबाज़ों ने कब्ज़ा किया नया रायपुर, रफ़्तार के खेल में उड़ रहा कानून, स्मार्ट सिटी या स्टंट सिटी?
- CG NEWS: 200 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, GST विभाग में बड़ा बदलाव…