R.S.S. का खाकी निक्कर को लटका के युवा कांग्रेसियों ने पुतला दहन किया

गरियाबंद निवास बी वि जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस,पलक वर्मा जी राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी,आकाश शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ अमित सिन्हा विधानसभा प्रभारी के आदेशानुसार राजिम विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू के नेतृत्व में राहुल गांधी को मिली सजा और उसके बाद संसद सदस्यता रद्द करने के आदेश के बाद सभी युवा कांग्रेसी गुस्से में है उसका इजहार करने के लिए रविवार को युवा कांग्रेस के द्वारा फिंगेश्वर पुराना बस स्टैंड में रैली निकालकर खाकी निकर का पुतला बनाकर उसका दहन किया गया.
ज्ञात हो जबसे राहुल गांधी जी को सजा सुनाया गया है एवं उनके सदस्यता को रद्द किया गया है कांग्रेसी एवं युवा कांग्रेसी पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी एवं r.s.s. के खिलाफ में सड़क की लड़ाई लड़ रही है.
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुपेश साहू, जिला पंचायत सदस्य मधु बाला रात्रे,हेमलता सिन्हा,जॉन कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे ,युराज सिन्हा,संतोष सेन,अलंकार सिन्हा, सुंदर साहू, शेष गुप्ता,वेदप्रकाश साहू, तेज सिंह ठाकुर, कमलेश खुटे , अंशुल ठाकुर, पवन मारकंडे, श्रवण साहू, मिथलेश पटेल, संतोष यादव युवा कांग्रेस व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
खबरें और भी….
- RAIPUR BREAKING: दाल मिल के मालिक ने किया, श्रमिक के मौत से खिलवाड़, सड़क हादसे की आड़ में मिल दुर्घटना को छुपाने का आरोप…
- CG Crime: घर में थी लड़की अकेली, उपसरपंच ने हत्या की धमकी देकर किया रेप…
- सुरक्षा पर सवाल: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील वीडियो पोस्ट कर मचाई सनसनी, जब पुलिस ही न हो महफूज़, कौन करेगा हिफाज़त? रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक!
- CG Police Transfer: 24 थाना प्रभारियों का हुआ फेरबदल, SSP ने किया जारी, देखे लिस्ट…
- CG News: पटवारी को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार…