
ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहा गांजा पकड़ाया: लग्जरी गाड़ी में छिपाया था एक क्विंटल का माल, एक तस्कर गिरफ्तार
ओडिशा से प्रयागराज उत्तर प्रदेश गांजा ले जा रहे तस्करों से पुलिस ने एक क्विंटल दस किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस सहायता केंद्र पुरुर के उप निरीक्षक कैलाश मरई, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे स्टाफ के साथ जगतरा मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान चारामा की ओर से आने वाले एक रेनाल्ट डस्टर कार को रोककर वाहन में सवार दो लोगों से पूछताछ की, लेकिन वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे, जिसके बाद पुलिस ने वाहन की जांच की तो पीछे सीट पर खाकी रंग के टेप से सील किया हुआ पैकेट दिखाई दिया, जिसके बाद दोनों से फिर कड़ाई से पूछताछ की। इसी दौरान एक व्यक्ति कार से उतर कर भाग गया।
वहीं, दूसरा भी भागने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम लाल सिंह पिता किरण प्रसाद पता चार हासिमपुर रोड प्रयागराज उत्तर प्रदेश बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम मुन्ना सिंह द्वारिकागंज सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश बताया। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक क्विंटल 10 किलो गांजा मिला। इस कार्रवाई में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी गुरुर, उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई, उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे उप निरीक्षक शिशिर पांडे, आरक्षक लिखन साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, डोमेंद्र रावटे, मल्लेश नेताम की विशेष भूमिका रही।
बालोद – 21 मार्च से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगने वाली कोविड-19 कारण प्रभावित हो सकती है। वही स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुंदनलाल साहू ने बताया की 21 मार्च से वेतन विसंगति की लंबित मांगों को लेकर संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ बालोद जिले के कर्मचारी अतिरिक्त कालीन हड़ताल में जाएंगे। इसे लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने गए राधेश्याम मंडावी, टीएल डोंगरे, नरेंद्र साहू ने बताया कि गांव में यही कर्मचारी कोविड टीकाकरण व बच्चों का नियमित टीकाकरण भी करते हैं, प्रसव, गर्भवती परिवार नियोजन मलेरिया टीवी जैसे 28 कार्यक्रम और 14 योजनाओं का संपादन करते हैं, जिस पर ग्रहण लग सकता है।