नदी में मिली महिला और दो बच्चों की लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है यह भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की मांड नदी में एक महिला व दो बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है
जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली मांड नदी में तीनों की लाश मिली है। महिला की उम्र 35 से 40 साल के करीब बताई जा रही है। वहीं एक बच्चे की उम्र 6-7 साल और दूसरे बच्चे की 4-5 साल हो सकती है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की होगी।
उधर पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल भूपदेवपुर पुलिस महिला और दोनों बच्चों की शिनाख्त में जुटी है। साथ ही आसपास के थानों से भी पतासाजी कर रही है। इन लोगों के तस्वीरें सभी थानों में भेजी गई हैं। आस-पास के गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।