अपना कटा हुआ कान लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर भी हुए हैरान…जानिए पूरा मामला

छोटी सी बात के विवाद को लेकर दोस्त ने दोस्त का कान काट दिया. पूरा मामला सूरत का है. इसके बाद पीड़ित अपना कटा हुआ कान लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसे देख डॉक्टर भी शॉक्ड हो गए. सूरत के अलथाण क्षेत्र में आरसी बुक के झगड़े में एक मित्र ने दूसरे मित्र का चाकू से कान काट दिया. इसके बाद मित्र अपना कटा हुआ कान लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा. पीड़ित के कटे हुए कान को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. वहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार का निवासी और हाल अलथाण में रहने वाला रविकांत तारनी प्रसाद चौहान सेल्स मैन का काम कर घर का गुजारा करता है.
उसका अपने उसके दोस्त से बाइक की आरसी बुक को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद रविकांत के दोस्त ने अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया और जब तक वह कुछ समझ पाता दोस्त ने चाकू से उसका कान काट दिया. इस घटना में घायल रविकांत अपना कटा हुआ कान लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा था. वहां मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज कर जरूरी कार्रवाई की और इसकी जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की है.






