
कांग्रेस ने पवन साहू को महासचिव पद पर नियुक्त किया है ।इस अवसर पर पवन साहू जी ने जिला यूथ कांग्रेस में महासचिव पद की जिम्मेदारी मिलने पर रायपुर ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक सत्यनारायण शर्मा जी,
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बड़े भैया पंकज शर्मा जी तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष बड़े* संदीप साहू जी, यु, कां,जिला अध्यक्ष भाई स्वप्निल मिश्रा जी के के प्रति अपना आभार जताया है और धन्यवाद दिया है* साथ ही कहा है कि संगठन के भरोसे पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा* भविष्य में संगठन के द्वारा दिए जाने वाले दायित्वों का निर्वहन*पूरी निष्ठा से करने का प्रयास करूंगा
बता दे जिला यूथ कांग्रेस ने संगठन का विस्तार किया है ।जिसमे पवन साहू को महासचिव पद पर नियुक्त होने पर मित्रो और स्वस्नेही जनों में काफी उत्साह का माहौल है।