छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
जगदलपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, ऑटो में सवार 7 की मौत 8 घायल, जानिए पूरी खबर…

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हुए एक बड़े सड़क हादसे भी सात लोगों की मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना ओडीसा सीमा के पास हुई है। जहां स्कार्पियो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी है।
मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा सीमा पर बोरिगुमा में यह सड़क हादसा हुआ है। जहां पर स्कार्पियो ने ऑटो और बाइक को एक साथ टक्कर मारी है। इस भीषण हादसे में सात लोगों की जान चली गई है। फिलहाल इस हादस में मृतकों की जानकारी नहीं आयी है।
जानकारी के मुताबिक जगदलपुर शहर से सटे ओड़िशा के बोरीगुमा में ये भीषण हादसा हुआ । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। कुछ लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस आरोपी स्कार्पियो ड्राइवर की तलाश कर रही है। हादसे के वक्त ऑटो में 15 लोग सवार थे।