डीजे संचालकों पर कार्यवाही, छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन राज्य स्तरीय आंदोलन, पढ़े पूरी खबर…

धमतरी: डीजे संचालकों पर कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन राज्य स्तरीय आंदोलन के मूड में है। बहुत जल्दी इसकी रणनीति तय कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी। छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष लाला ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही के चलते साउंड वाले अपने व्यापार में परेशानी का सामना कर रहे हैं। जब कोई समिति या आयोजक कार्य देती है तभी समय सीमा से अवगत कराते हैं। उसके बावजूद आयोजक या उस समिति के सदस्यों द्वारा अनुचित दबाव बना कर समय से ऊपर साउंड चलाने के लिए मजबूर किया जाता है।
फिर एकतरफा कार्यवाही सिर्फ साउंड वालो के ऊपर किया जाता है। जबकि कार्यवाही उस आयोजनकर्ता के ऊपर करना चाहिए। साउंड के व्यापार के साथ कितने लोगो का व्यवसाय जुड़ा हुआ है सभी को परेशानी बढ़ती जा रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन बहुत जल्द अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन करने का और आने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लेने वाली है। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में साउंड के व्यापार से लाखों लोग जुड़े है सभी अपने परिजनों के साथ इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे।
किसी भी आयोजन के किसी भी किस्म का साउंड ,टेंट, डेकोरेशन, लाइट, ट्रस, जनरेटर कोई भी सुविधा नई दी जाएगी। शासन प्रशासन को हमारी बात सुननी होगी। चंद लोग साउंड के खिलाफ ज्ञापन सौप देते हैं कि इसे प्रतिबंध लगाना चाहिए क्या वो लोग हमे कोई और अच्छा सा रोजगार दे सकते है क्या कोई हमारे परिवार को चलाने की जिम्मेदारी कर ले सकते है। गाड़ियों में साउंड सिस्टम नही बांध सकते ऐसा प्रशासन का दबाव होता है तो फिर वाहन बेचने वाले साउंड वालो को गाड़ी क्यों बेच रहे हैं।
लाला ठाकुर ने कहा कि आज प्रत्येक समाज त्योहारों पर भव्य रोड शो करके अपनी खुशी मनाते है लेकिन परेशानी सिर्फ साउंड वालो को भुगतनी पढ़ रही है आयोजकों को नही। जब इस प्रकार के कानून बने तब इस प्रकार के आयोजन नही होते थे जैसा अब हो रहा है तो समय के साथ साथ कानून में साउंड सिस्टम के लिए सुधार आना भी आवश्यक है। सभी व्यापार का विस्तार होता है, वैसे ही दिन प्रतिदिन साउंड के व्यापार का भी विस्तार होता जा रहा है। लगभग बहुत से साउंड व्यापारी लोन लेकर व्यापार कर रहे है अगर इसी तरह चलता रहा तो हमारे पास आत्महत्या के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।