दारू की बोतल पकड़कर बूढ़ी अम्मा ने किया धांसू डांस, छत्तीसगढ़ी सुपरहिट गाना ‘मन झूमे’social media में viral

भारत कला संस्कृति और अपने पारंपरिक परिधान की वजह से जाना जाता हैं. यहां हमें कई तरह के कल्चर देखने को मिलते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ये सब क्यों कह रहे हैं. दरअसल एक महिला का काफी खूबसूरत डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह महिला छत्तीसगढ़ी गाने पर में डांस करती हुई नज़र आ रही है. महिला के इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.आप भी देखिए महिला का ये वायरल डांस वीडियो….
सिंगर Omesh Projects & Kanchan Joshi का छत्तीसगढ़ी सुपरहिट गाना ‘मन झूमे ‘ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने पर एक दादी अम्मा ने जमकर कमर लचकाये हैं. डांस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी अम्मा 60 साल की इस उम्र में बेहद ही शानदार डांस स्टेप्स कर रहीं है.बता दें कि अम्मा के इस इंस्टा वीडियो पर कई लोगों के फनी कमेंट्स भी आए हैं.(social media video viral)
बता दें कि देश विदेश के कलाकार आमतौर पर छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरकते नजर आते हैं. इस इंस्टा वीडियो पर कई लोगों के फनी कमेंट्स भी आए हैं.(social media video viral)
read also- गर्मी से राहत के लिए ऑटो ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा की छत पर बना डाला बगीचा, ख़ुशी से सफर कर रहे यात्री
वीडियो में दादी के डांस को देख आप भी उसके कायल हो जाएंगे. देखें वायरल वीडियो…