
धमतरी – लेडीज क्लब के तत्वावधान में रंगारंग होली महोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का संयुक्त आयोजन विवेकानंद नगर स्थित रेनू खनूजा जी के निवास स्थान पर किया गया ।इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन,दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से की गई ।इसके पश्चात डा भारती राव जी द्वारा लेडीज़ क्लब प्रार्थना में सदस्य एवं अतिथि गण शामिल हुए इस कार्यक्रम को आकर्षक व मनोरंजक बनाने हेतु अनेक रोचक प्रतियोगिता एवं आकस्मिक गेम्स भी रखे गए ।
जिसमें हाउजी में प्रथम कामिनी कौशिक द्वितीय स्थान पर तनुजा सेन एवं तृतीय स्थान पर भारती राव एवं बलजीत आनंद रहे ।होलिकोत्सव हाउजी में प्रथम बबली राजोरिया द्वितीय अमरजीत कौर एवं तृतीय स्थान पर वर्षा कश्यप रही ।आकस्मिक गेम में खुशी कौर को होली क्वीन चुना गया रेनू खनूजा द्वारा आयोजित लकी गेम में लीला शर्मा प्रथम प्रतिभा श्रीवास्तव द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर बलजीत आनंद रही।
इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों एवम अतिथि बहनों ने परस्पर गुलाल लगाकर , फूलों की होली खेलकर रंगोत्सव होली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की एवं हानि रहित स्वस्थ होली उत्सव मनाने का आग्रह किया ।अध्यक्ष शबीना रिजवी ने सभी सदस्यों एवं नगर वासियों से प्रेम और सौहार्द्रमय वातावरण बनाए रखने का कामना आग्रह किया ,सचिव गायत्री साहू एवं कोषाध्यक्ष माधवी शर्मा द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। कामिनी कौशिक एवं प्रभा श्रीवास्तव जी द्वारा महिला सुरक्षा संरक्षण एवं उनके प्रति सम्मान रखने की अपील की गई ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में महिलाओं के सम्मान हेतु अमरजीत कौर द्वारा अपनी नव आगंतुक पोती के आने की खुशी में2100रू की सम्मान राशि लेडीज क्लब को भेंट की गई ।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन उषा गुप्ता ने की । कार्य क्रम में कामिनी कौशिक ,बलजीत आनंद, भारती नायडू, प्रभा श्रीवास्तव , संतोष लखोटिया, सरला खंडेलवाल, लीला शर्मा ,चंदा शर्मा ,रेनू खनूजा ,रचना नायडू ,नीता अजमानी शुभ्रा गौर, बबली राजोरिया, श्रद्धा कश्यप सहित अधिक संख्या में आमंत्रित अतिथि जनों की सहभागिता ने कार्यक्रम को गरिमा मय बना दिया ।इस आयोजन में तनुजा सेन सहित अन्य पांच नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की ।