
आरंग विधानसभा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीण अंचलों में वृक्षारोपण के माध्यम सरहनीय पहल किया जा रहा है, क्षेत्रीय विधायक, प्रदेश के यशस्वी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया व छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष-पूर्णचन्द्र पाढ़ी निर्देश पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण का आव्हान किया गया है, जिसमे ग्राम-भैंसा में प्राथमिक शाला में वृक्षारोपण किया गया, ताकि पर्यावरण संतुलन बनाया जा सके।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि पर्यावरण जैव विविधता व पर्यावरण पारिस्थितिक संतुलन के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी हो गया है, आज पूरे विश्व मे वायु प्रदूषण से लोग त्रस्त होते जा रहे है, ऐसे में समाज के सभी तपके लोगो को इस पर ठोस पहल करना चाहिए।
पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो जागरूकता के साथ जगह-जगह वृक्षारोपण किया जाना चाहिए, पर्यावरण सुरक्षा व संतुलन हमेशा बना रहे, जिसे लोगो जीवन स्वस्थ और स्वच्छ के रूप प्राप्त हो।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि-अनिल सोनवानी, ग्राम भैंसा सरपंच-दुर्गेश साहू, जनपद सदस्य-यादराम साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि-चंद्रशेखर साहू, सेज-गणेश गृतलाहरे, सरपंच- अछोली सरपंच-शिवकुमार गेन्ड्रे, घोरभट्टी सरपंच-अमरनाथ वर्मा, जितेंद्र नारंग, मनीष देवांगन, रवि मानिकपुरी, डॉ. तोषण चक्रधारी, गोपाल साहू, अर्जुन देवांगन, घनश्याम साहू अदिलोग उपस्थित थे।