आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गाना गाकर किया अनोखा का प्रदर्शन

जशपुर जिले में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा रोजाना अनोखे अंदाज में धरना प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार को जगाने प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गाना गाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व छत्तीसगढ़ की मंत्री अनिला भेड़िया सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश में व्यक्त किया गया।
कल होगा घोषणा पत्र का दहन
हड़ताल के दौरान आंदोलन कर रही महिलाओं ने सोमवार को केंद्र सरकार की बजट में घोषणा पत्र का पुतला दहन करने का घोषणा भी की है। बता दें कि जशपुर के रंजीता स्टेडियम के समीप हड़ताली चौक में आज रविवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार दोनों को आड़े हाथ ले कर नारेबाजी की गई। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुछ भी कार्य योजना शामिल नहीं करने से सोमवार को पत्र दहन का घोषणा भी की गई है।
इन्हें भी पढ़े…
- लोन दिलाने के नाम पर मेडिकल व्यवसायी से 73 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी…
- बीजापुर में 1 स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट करते पकड़े गए, पुलिस ने लिया एक्शन…
- ED पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप, कांग्रेस नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…
- रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क सक्रिय, नाबालिग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच…
- नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों का डंप बरामद, विस्फोटक और हथियार जब्त….