आंधी – पानी ने मचाया कहर, मकान गिरने से दो मासूमों की मौत, पांच घायल

रायबरेली। storm water created havoc जिले में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शुक्रवार को खूब तबाही मचाई। शहर के जोशियाना मुरइयापुर में मकान गिरने से मासूम की मौत हो गई और मां-पिता व दो बच्चे घायल हो गए, जबकि डलमऊ में दीवार गिरने से मासूम ने दम तोड़ दिया।हादसे में मासूम की मां भी घायल हो गई। शिवगढ़ में बच्चे पर छप्पर गिर गया। सभी छह घायलों में चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। शहर स्थित उर्दू मीडियम स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से भी हड़कंप मचा रहा।
READ ALSO-अगले 24 घंटे तक तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना
storm water created havoc शहर के जोशियाना मुरइयापुर निवासी राजन अपने परिवार के साथ पुराने बने मकान में रहता है। शुक्रवार सुबह परिवार नाश्ता कर रहा था। तेज बारिश के चलते दो मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। हादसे में पत्नी मंजू (40), बेटा रजनीश (ढाई वर्ष), रजत (10), बेटी रजनी (8) मकान के मलबे में दब गए। इससे अफरातफरी मच गई।पड़ोसियों की मदद से सभी को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर डीएम माला श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना।
storm water created havoc डलमऊ प्रतिनिधि के अनुसार, गदागंज के पूरे मैड़ोलिन मजरे बरारा बुजुर्ग गांव में बारिश के कारण शुक्रवार को दीवार गिर गई। इस दौरान ललित कुमार का डेढ़ वर्षीय पुत्र मयंक कुमार मलबे में दब गया। उसे मलबे से निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।ललित की पत्नी शिल्पा भी घायल हो गई। शिवगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के पिंडौली में छप्पर गिरने से कार्तिक (17) पुत्र रामसजीवन घायल हो गया। उसे सीएचसी से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
READ ALSO-छत्तीसगढ़ में त्योहारों के लिए गाइडलाइन जारी, इस वर्ष नवरात्रि,दशहरा,दिवाली में सड़कों पर
डीएम ने मुआवजे का किया ऐलान
डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायल स्वस्थ हैं। जोशियाना में घर गिरने से बच्चे की मौत पर चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है।साथ ही मकान के नुकसान पर 95,100 रुपये दिए जा रहे हैं। डलमऊ में भी दीवार गिरने से बच्चे की मौत के मामले में शासन से तय आर्थिक मदद देने की प्रक्रिया की जा रही है।
सभी एसडीएम और बीडीओ को किया गया अलर्ट
storm water created havoc बारिश के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर मकानों के गिरने से होने वाली जनहानि व अन्य हानि पर नजर रखने के लिए डीएम माला श्रीवास्तव ने सभी एसडीएम और बीडीओ को अलर्ट किया है।उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर रखने के साथ ही ऐसी किसी भी प्रकार की घटना पर मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। शहरी क्षेत्र में सीडीओ व एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन और नगर पालिका के ईओ को प्रभावित होने वाले लोगों को रैन बसेरों में आवासित करवाने के आदेश दिए हैं।