राजधानी के कॉलेज ग्राउंड में कपल कर रहे थे ये काम, तभी अचानक सिक्योरिटी ने पकड़ा…वीडियो वायरल

बिहार की राजधानी पटना से एक बवाली वीडियो सामने आया हैं। जिसमें एक प्रेमी जोड़े को कुछ करते हुए पकड़ा गया था। वीडियो में लड़की की और लेडी सिक्योरिटी गार्ड का आवाज हमे सुनाई दे रही हैं। जिसको देख कर ये अंदाजा लगा ,सकते हैं कि मामला क्या हुआ होगा। वीडियो पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंपस का बताया जा रहा हैं। जहां पर एक प्रेमी जोड़े को सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा पकड़ा गया।
नालंदा मेडिकल कॉलेज में पकड़े गए जोडे़ से सिक्यरिटी गार्ड बाहर निकलने के लिए कहती हैं, तभी लोग वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद लड़की का मूड खराब होता हैं और वह चिल्लाना शुरू कर देती हैं। दरशल वह वीडियो में फेस लाने से बच रही थी। लेकिन लोग उसका फेस देखने के लिए अलग अलग बाते कह रहे थे। जिसके बाद लड़की लेड़ी गार्ड को बोलती हैं। मैं कहीं नहीं जा रही आप बुला लो पुलिस।(Patna Girl Video Couple)
बहुत बार मनाने काे बाद भी लड़की नहीं मानती तो तो लेडी सिक्योरिटी गार्ड गुस्से में बात करना शुरू करती हैं। जिसके जबाब में लड़की बार बार पुलिस को बुलाने की बात कहती हैं। जिसके बाद पुलिस आती हैं। दोनो प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में ले जाती हैं। जिसके बाद कपल ने फोन लगा कर अपने दोस्तों को बुलाया। जिसके बाद देर रात तक पुलिस और विद्यार्थियों के बीच हंगामा होता रहा।(Patna Girl Video Couple)