
रायपुर: राजधानी रायपुर में कार्यस्थल पर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। सिविल विभाग के एक मैनेजर को उनके ही सहकर्मी ने हसिया टिकाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी शिवशंकर विश्वकर्मा, जो कि ग्राम सांकरा स्थित जायसवाल निको कंपनी में सिविल विभाग के मैनेजर पद पर कार्यरत हैं, ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 24 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक वे अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे।
करीब दोपहर 3 बजे जब वे सिविल ऑफिस के बाहर मोबाइल से बातचीत कर रहे थे, तभी आरोपी केशरी वर्मा, जो सिविल विभाग में ही कार्य करता है, वहां पहुंचा और पीछे से उनकी गर्दन पर धारदार हसिया टिका दिया। आरोपी ने इस दौरान अश्लील गाली-गलौज की और कहा – “तुम मुझे नौकरी से निकलवा दिए हो, अब जान से मार दूंगा।” आरोपी की इस धमकी से मैनेजर भयभीत हो गए और तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस कार्रवाई
मामले में थाना धरसींवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 411/25 दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2), 118(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले प्रार्थी से घटना की विस्तृत पूछताछ की और आरोपी की तलाश शुरू की। तफ्तीश में सामने आया कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी केशरी वर्मा पिता स्व. राम कुमार वर्मा उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10, सिलतरा थाना धरसींवा ही है। पुलिस ने उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक नग धारदार हसिया भी जब्त किया, जिसे घटना में प्रयुक्त किया गया था। इसके बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। धरसींवा पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कार्यस्थल पर गाली-गलौज और हथियार से हमला कर न केवल कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया, बल्कि पीड़ित की जान को भी खतरे में डाला। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।