CG NEWS: गांव में क्रिसमस मना रहे लोगों पर भड़के ग्रामीण, शुरू हुआ विवाद

कोंडागांव। बस्तर संभाग में धर्मांतरण को लेकर विवाद बढ़ गया है। कोंडागाँव जिले में धर्मान्तरण को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा है। वहीं ग्राम बटराली में ग्रामीण 13 धर्मान्तरित परिवारों के क्रिसमस मनाने का विरोध कर रहे हैं। बटराली में समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिया है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बटराली में धर्मान्तरित परिवार का क्रिसमस मनाने का विरोध किया जा रहा है। धर्मान्तरण को लेकर लगातार बस्तर में विरोध बढ़ रहा है, (Christmas in the village)
जहा केशकाल के ग्रामीण अंचल में बड़ी संख्या में अब विरोध देखा जा रहा है। ग्राम में धर्मांतरण कर रहे लोग शव दफनाने को लेकर बवाल हो रहा है। दूसरी तरफ ग्राम बटराली में भी समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिए है। ग्राम बटराली में 13 परिवार जो धर्मान्तरित हैं, एकत्रित होकर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वही ग्रामवासी लगातार इस पर विरोध दर्ज के रहे हैं। इसके चलते दोनो पक्ष थाना केशकाल पहुंच अधिकारी राजस्व शंकर लाल सिन्हा दोनों पक्षो को समझाइश दे रहे है.(Christmas in the village)
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…