पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 मई को नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूल

पश्चिम बंगाल, केरल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (5 State Election 2021 Date) की तारीखों का ऐलान हो गया है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी सभी जगहों पर 2 मई को वोटों की गिनती होगी. 27 मार्च से चुनाव शुरू हो जाएगा. बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा. असम में तीन चरणों में मतदान होगा. वहीं पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में एक चरण में मतदान होगा.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने कुछ विशेष तैयारियां की हैं. वोटिंग के वक्त को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा नामांकन भी ऑनलाइन किया जा सकेगा. डोर-टू-डोर कैंपेन में 5 लोगों से ज्यादा लेकर नहीं जाए जा सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि त्योहारों, परीक्षाओं के दौरान मतदान नहीं होगा.
West Bengal Assembly Election 2021 – पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान
छठा चरण – 22 अप्रैल, 43 सीट
केरल और पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक चरण में मतदान
Assam Assembly Election
पहले चरण की वोटिंग – 27 मार्च, 47 सीट
उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग के खास निर्देश
वोट डालने का वक्त एक घंटे बढ़ा दिया गया है. ऐसा ही बिहार में किया गया था. नॉमिनेशन के दौरान उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग जा सकते हैं. नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकता है. जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा की जा सकती है. उम्मीदवार के साथ 5 लोगों को घर-घर (डोट-टू-डोर कैंपेनिंग) जाने की इजाजत है. बताया गया कि चुनाव के लिए पांचों राज्यों में केंद्रीय बलों (पैरामिलिट्री फोर्स) की तैनाती होगी. इसके साथ-साथ पोलिंग बूथ की संख्या को कोरोना काल में बढ़ाया गया है.
कहां कितने पोलिंग बूथ-
असम में 33530 पोलिंग स्टेशन-
TN में 88936 पोलिंग स्टेशन-
WB में 101916 पोलिंग स्टेशन-
केरल में 40771 स्टेशन–
पुडुचेरी में 1559 स्टेशन