
रायपुर। राजधानी में कार में स्टंटबाजी का मामला सामने आया है. कार में सवार दो युवक स्टंटबाजी करते दिख रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा. यह वीडियो तेलीबांधा चौक के पास का है. वायरल वीडियो में दो युवक कार की खिड़कियों में बैठकर स्टंटबाजी करते दिख रहे. स्टंटबाजी करते युवकों की गाड़ी कोरबा पासिंग है, लेकिन वीडियो तेलीबांधा चौक के पास का बताया जा रहा है. (car stunt in telibandha chowk viral video)