
रायगढ़। शासकीय आईटीआई रायगढ़ में 10 जून 2022 को प्रात:10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है.(Placement camp)
इन पदों पर होगी भर्ती
मे.इंडो एमआईएम प्रा.लि.बैंगलोर में मेकेनिकल इंजीनियर के 80 पद, फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, टै्रक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक में 200 पद एवं स्टोर कीपर में 50 पदों पर भर्ती की जाएगी.
read also-Girls misbehave-राजधानी में लड़कियों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की बदसलूकी, वायरल हुआ वीडियो
यह पद केवल पुरूषों के लिए मान्य है। इसी तरह मे.श्नाईडर इलेक्ट्रिक प्रा.लि.बैंगलोर में स्टोर कीपर में 50 पद महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए तथा फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, टै्रक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक में 200 पद रिक्त है। यह पद केवल पुरूषों के लिए मान्य है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है.(Placement camp)