Ayodhya Ram Mandir: आज की तस्वीर देखें, कितना बन गया है राम मंदिर ?

अयोध्या: अयोध्या रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि तय होने के बाद श्रीरामजन्म भूमि परिसर में सुपर स्ट्रक्चर समेत सभी निर्माणाधीन कामों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए रात-दिन काम चल रहा है। सुपर स्ट्रक्चर में भूतल के निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं के विकास से सम्बन्धित कामों को पूरा करने के लिए पहले से ही 31 दिसम्बर 2023 की डेड लाइन तय है। इस डेड लाइन के अनुसार कामों के प्रगति की समीक्षा के लिए यहां भवन निर्माण समिति की बैठक भी प्रस्तावित है। यह समीक्षा बैठक 28-29 दिसम्बर को होगी।
इसके लिए भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र यहां 26 दिसम्बर को पहुंचेंगे। हालांकि कि भवन निर्माण समिति की ओर से पहले चरण में पूरा कर लिए जाने वाले कामों की फेहरिस्त पहले ही तैयार कर ली थी। इसी आधार पर सम्बन्धित कामों पर ही फोकस करने का निर्देश कार्यदाई संस्थाओं को दिया गया था। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र का कहना है कि चूंकि हमारी तैयारी अग्रिम है इसलिए नियत से पहले सम्बन्धित काम हर हाल में पूरे हो जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि राम मंदिर के भूतल में गर्भगृह का काम पूरा हो चुका है। वहीं फर्श पर इन-ले वर्क का काम भी अंतिम दौर में है। लाइटिंग व सीसीटीवी लगाने का काम भी अंतिम दौर में है।