क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल होने पर 15 बदमाश गिरफ्तार…

बिलासपुर: बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे में बदमाश युवकों ने तलवार से केक काटकर आतिशबाजी कर हुड़दंग किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

वीडियो में एक युवक कह रहा है ‘भाई चारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।’ वहीं, जानू नाम का युवक तलवार से केक काटते नजर आ रहा है। वहीं एक लड़के को तलवार लेकर कंधे पर भी बैठाया है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है और 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 20 सितंबर की रात खैरखूंडी के रहने वाले 15 लड़के घूमने निकले थे। इस दौरान युवकों ने बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर रानीगांव के पास सर्विस रोड पर अपनी एक्टिवा को बीच सड़क खड़ी कर दिया। जिसके बाद अपने दोस्त का बर्थ डे सेलिब्रेट करने एक्टिवा की सीट पर केक रखा इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं, युवक तलवार से केक काटने लगा। इस दौरान युवकों की भीड़ सड़क पर हंगामा मचाने लगे।

युवकों ने के इस अंदाज में जन्मदिन मनाने का वीडियो बनाया। इसके बाद रील बनाकर इंस्टा पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में एक युवक कह रहा है ‘भाई चारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।’ वहीं, उसके पीछे खड़े युवक उत्साह बढ़ाते हुए डांस कर रहे हैं और जानू को तलवार लेकर कंधे पर बैठाया गया है। वीडियो में जानू तलवार से केक काटते नजर आ रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों में खैरखूंडी निवासी रुपेश कैवर्त्य पिता स्व. सुरेश कैवर्त्य, कमलेश कुमार सरवन पिता सुखीराम सरवन, रितेश नायक पिता गणेश नायक, कर्ण सिंह पिता लखपति सिंह, रणजीत केंवट पिता सुरेश केंवट, अभ्युदय भारद्वाज पिता संतोष भारद्वाज शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button