
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया और बालोद के संजारी से विधायक संगीता सिन्हा जमकर झूमींं। छत्तीसगढ़ी गीत ‘हाय रे सरगुजा नाचे’ के बोल पर दोनों महिला नेताओं के कदम खूब थिरके। मौका था राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन का.
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार और बच्चे अलग-अलग नृत्य व कला को प्रदर्शित कर रहे थे। इसी दौरान कलाकारों का एक दल छत्तीसगढ़ी गीत ‘हाय रे सरगुजा नाचे’ पर नृत्य कर रही थीं। उन्हें देख मंत्री भेंडिया भी खुद को नहीं रोक पाईं और मंच से उतर कर डांस करना शुरू कर दिया.
छात्राओं और कलाकारों के साथ मंत्री को नृत्य करते देख जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा और अन्य अतिथि भी मंच से उतर आए। इसके बाद सभी महिला नेताओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित डांस किया। अपने बीच मंत्री, विधायक संगीता सिन्हा और अन्य जनप्रतिनिधियों को नाचता देख छात्राओं का भी उत्साह दोगुना हो गया.(danced on Chhattisgarhi song)
इस बार मेजबानी बालोद को मिली
सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में गुरुवार को 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। इस बार बालोद जिले को इसकी मेजबानी मिली है। मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि बच्चों में खेल भावना होनी चाहिए। छात्र-छात्राएं मन और तन दोनों को दुरुस्त रखकर जीवन में आगे बढ़ें। कहा कि शालेय प्रतियोगिताओं से बच्चों को एक बेहतर मंच मिलता है, ताकि वे मनपसंद खेलों को चुन सकें.
रस्साकशी में बिलासपुर ने रायपुर को हराया
सरदार पटेल मैदान में बालक 17 वर्षीय वर्ग में रायपुर व बिलासपुर जोन के बीच रस्साकशी का मुकाबला हुआ। जिसमें बिलासपुर जोन ने 2-0 से जीत हासिल किया। बालिका 17 वर्षीय वर्ग का पहला मुकाबला भी बिलासपुर व रायपुर जोन के बीच हुआ। जिसमें बिलासपुर ने 2-0 से रायपुर जोन को हराया.(danced on Chhattisgarhi song)