
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में आस सभी को बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि कैसे अक्का साहिब ने सभी घर वालों के सामने ईशान और रीवा की शादी का फैसला करती है। जिसे सुनने के बाद हर कोई बेहद हैरान है,लेकिन आज के एपिसोड में आप सभी को चव्हाण फैमिली में इमोशनल मोमेंट देखने को मिलगे। वहीं ईशान और रीवा के बीच रोमांटिक पल भी आप देखेंगे। इसके वाला भी ये भी सुरेखा बताएगी कि उसने ईशान के लिए रीवा को क्यों चुना।
रीवा को ऐसे मनाएं ईशान इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि वीनू को राखी बांधी और दोनों साथ देने का वादा करेंगे। वहीं दूसरी रीवा कैफे में अकेली बैठी होगी। वहां ईशान उसे मनाने के लिए जाएगा। वो ये भी रीवा से पूछेगा कि वो उसके लिए ही कॉलेज में नौकरी करने आई थी। इसके आलाव वो रीवा से शादी के बारे में पुछेगा। जिसके बाद ईशान रीवा को प्रपोज भी करेगा। सुरेखा ने बताई रीवा से शादी की वजह इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप सभी को देखने को मिलेगा कैसे सभी के सामने सुरेखा रीवा और ईशान की शादी कराने की वजह बताएगी।
क्योंकि सुरेखा के इस फैसला की वजह से हर कोई हैरान है। इस लिए यशवंत सुरेखा से पूछेगा कि उसने रीवा की शादी ईशान से क्यों तय कर दी। जिसके बाद बताया कि उसने रीवा को क्यों चुना। उसने बताई की रीवा जिस तरह से सभी का ख्याल रखी है वैसे में रीवा इस फैमिली को सही से संभाल लेगी। इसके अलावा सुरेखा ने कई और बातें बताएगी।