
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, निर्देश के पालन में थाना-चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बिछा रखा है। substances from the hemp plant
बीते दिन थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बिशुनपुर ऊपरपारा निवासी बहादूर राजवाड़े अपने घर के बगल खेत में बांस पेड़ एवं लिप्टस पेड़ के पास काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेती किया है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंची जहां बहादूर राजवाड़े पिता बाबूलाल राजवाड़े उम्र 50 वर्ष को तलब कर उसके कृषि भूमि से 227 नग गांजा का पौधा कीमत करीब 30 हजार रूपये का पाए जाने पर उसे जप्त कर धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई संजय सिंह, हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे। substances from the hemp plant