शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिह टेकाम ने किया सोनगरा खेल ग्राउंड मे मिनी स्टेडियम का भुमिपुजन लोक निर्माण विभाग सुरजपुर कराऐगा 47.50 लाख के लागत से निर्माण…….

प्रतापपुर / शिक्षामंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम ने मिनी स्टेडियम सोनगरा का का भूमि पूजन किया। इस मौके पर मंत्री टेकाम ने कहा कि प्रदेश सरकारें खेलों के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है।
ग्राम मपंचायत सोनगरा के हाईस्कूल ग्राउंड मे मिनी स्टेडीयम का मांग कई वर्षों से था जिसे शिक्षा मंत्री ने 47.50 लाख के लागत से स्वीकृत करा आज उसका भुमिपुजन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा आज की लडाई तलवार तीर धनुष से नही शिक्षा से किया जा सकता है आज शिक्षा बहुत आवश्यक है आप सब शिक्षा के महत्व समझे हमारी सरकार शिक्षा को विशेष महत्व दे रही है हमारी सरकार एकलव्य विद्यालय अंग्रेजी स्कूल खोल रहे है गांव वालो के मांग पर हाईस्कूल मे शेड निर्माण के लिए पांच लाख का स्वीकृत किए और किसानों बीज का वितरण किए इस दौरान जिला
मंत्री प्रतिनिधि कुमार बाबा राजु सिह मंत्री टेकाम के निज सहायक अजय सोनी शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिह टेकाम ने किया सोनगरा खेल ग्राउंड मे मिनी स्टेडियम का भुमिपुजन लोक निर्माण विभाग सुरजपुर कराऐगा 47.50 लाख के लागत से निर्माणशककर कारखाना के अध्यक्ष विदयासागर सिह मनोज सिह सतीश चौबे रविंद्र सिह राजेश प्रताप सिह रामायण गुप्ता राजेश केहरी नयाब तहसीलदार तेजु यादव नेताम सीईओ निजामुद्दीन सरपंच झरी राम पैकरा सरपंच रामेश्वर सिह सकलपुर सचिव कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिह ने किया और अभार प्रदर्शन सीईओ निजामुद्दीन ने किया सहीत ग्राम वासी उपस्थित थे