
Viral Video Morena Police: शनिवार दोपहर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखकर देखने वालों की रूह कांप गई। डायल हंड्रेड में आए पुलिसकर्मी वृद्ध महिला को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए। लेकिन खाकी के सामने कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखा पाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लंबे समय से देखने में आ रहा है कि मुरैना पुलिस निरंकुश होती जा रहे ही और अधिकारी उन्हें नियंत्रित नहीं कर पा रहे है। जिससे पुलिस की छवि सुधरने की वजह बिगड़ रही है। ऐसे ही चलता रहा तो अपराधियों और पुलिस में कोई फर्क नहीं रह जाएगा।
Read More: CG BREAKING : 2 पुलिस जवानों को SSP ने किया सस्पेंड, इस वजह से लिया गया एक्शन, देखें आदेश…
बुजुर्ग महिला को घसीटे हुए ले जाती पुलिस
Viral Video Morena Police: पीड़ित साहब सिंह ने बताया कि वह बरी का पुरा गांव में रहते हैं और किसी मामले में पकड़ने के लिए कुछ पुलिसकर्मी हंड्रेड डायल गाड़ी से उसके घर पहुंचे, जब वह खाना खा रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे ले जाने की बात कही तो साहब सिंह बोला,- मैं अभी खाना खाकर थोड़ी देर में आ जाऊंगा। लेकिन वह नहीं माने और साहब सिंह के साथ मारपीट करने लगे, साहब सिंह को बचाने उसकी मां और पत्नी आई तो पुलिस आरक्षकों वृद्ध मां और उसकी पत्नी से गंदी गालियां देते हुए मारपीट की। जब इतने से मन नहीं भरा तो वृद्ध को घर से घसीटते हुए ले जाने लगे।
मुरैना पुलिस पर उठे सवाल
साहब सिंह पीछे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन पुलिसकर्मियों को जरा भी दया नहीं आई। मां को गाड़ी में साथ ले गए। वहीं 100 डायल गाड़ी के दूसरे गेट पर उसकी पत्नी को आरक्षक ने भगाया दिया। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर अभी तक पुलिस अधिकारियों का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। जिसके चलते लोगों के मन में मुरैना पुलिस की कार्यशैाली को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
ख़बरें और भी…
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…