CG NEWS: प्रधानमंत्री और अडानी के संबंधों को लेकर कांग्रेस करेगी तीन बड़े प्रदर्शन, नारा दिया- ‘भ्रष्ट यार, बचाए सरकार…

रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के बाद अब कांग्रेस सात दिन में तीन बड़े आंदोलन करने की तैयारी में है। ये तीनों आंदोलन अडानी के खिलाफ होंगे। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का नाम भ्रष्ट यार- बचाए सरकार रखा है। इसके अलावा जिला मुख्यालयों और राजधानियों में पर्दाफाश रैली भी आयोजित करने की तैयारी है। महाधिवेशन में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर राहुल गांधी तक ने अडानी और मोदी के रिश्तों पर आक्रामक बयानबाजी की थी। इसके बाद संगठन को इस मुद्दे के खिलाफ और मुखर होने को कहा गया है।
मार्च में जिला मुख्यालयों, अप्रैल में राजधानियों में पर्दाफाश रैली: इन प्रदर्शनों के अलावा जिला मुख्यालयों में मार्च के महीने में ही पर्दाफाश रैली निकाली जाएगी। इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को जल्द ही टारगेट दिया जाएगा। इसके अलावा अप्रैल में देश के सभी राज्यों की राजधानियों में पर्दाफाश रैली आयोजित करने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। (Congress will hold three big demonstrations)
READ MORE: होली से पहले आम जनता को झटका, महंगा हुआ घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर…
ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि 6 मार्च को होने जा रहे विरोध प्रदर्शन के लिए जल्द ही कार्यक्रम जारी किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्षों को दी जाएगी। ब्लॉक अध्यक्षों को अपने ब्लॉक के सभी बड़े पदाधिकारियों के साथ एलआईसी और एसबीआई कार्यालय का घेराव करने के निर्देश दिए गए हैं।
घेराव में सभी की मौजूदगी रहेगी
13 मार्च को होने वाले राजभवन घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस संगठन के तमाम बड़े पदाधिकारियों के अलावा, मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य बड़े नेताओं को रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान अडानी के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। (Congress will hold three big demonstrations)
READ MORE: BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, CM भूपेश बघेल पेश करेंगे बजट…
अब तक दो प्रदर्शन
कुछ दिन पहले ही जेपीसी की मांग को लेकर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने राजभवन घेराव किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एलआईसी व एसबीआई कार्यालयों का घेराव भी किया था।
6 मार्च को ब्लाक 13 को राजभवन घेरेंगे
कांग्रेस संगठन ने तय किया है कि अगामी चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर कारोबारी गौतम अडानी के संबंधों पर आक्रमण जारी रहेगा। बताया गया है कि तीन स्तर पर कार्यक्रम करने की प्लानिंग की जा रही है।
6 मार्च : अडानी और मोदी के संबंधों के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर एसबीआई और एलआईसी दफ्तरों का घेराव करेंगे।
10 मार्च: पूरे देश में एसबीआई और एलआईसी के पैसों का अडानी द्वारा दुरुपयोग करने के खिलाफ केन्द्र सरकार को घेरा जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा।
13 मार्च : कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी और देश के सभी राज्य के राजभवन तक मार्च करेगी। इस कार्यक्रम को कांग्रेस ने चलो राजभवन मार्च नाम दिया है।
- छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा को लेकर नया विवाद खड़ा, नगर पालिका ने हटाने का जारी किया नोटिस…
- बोरे-बासी तिहार पर बड़ा बवाल, पूर्व भूपेश सरकार पर लगाए, राधिका खेड़ा ने भ्रष्टाचार के बड़ा आरोप…
- CG NEWS: छत्तीसगढ़ के किसानो ने लिया बड़ा फैसला, अब बांग्लादेश टमाटर भेजना बंद, टमाटर के लिए तरसेगा पाकिस्तान…
- RAIPUR BREAKING: रायपुर के पचपेड़ी नाका निवासी, निकला कोरोना संक्रमित, इलाके में मचा हड़कंप…
- Chhattisgarh: 40 साल में पहली बार सूखा शिवनाथ नदी, 54 गांवों में बूंद बूंद लिए तराश रहे लोग, पढ़े पूरी खबर…