
रायपुर— ब्रेकिंग् नर्सिंग छात्रों से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर,आज-कल में जारी होगा परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश
दो सालों से परीक्षा ना होने से मंत्री टीएस सिंहदेव हुए नाराज,
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारी को लगाई फटकार,
कहा- जब हम ऑनलॉक हो रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं ली जा रही,
कल नहीं आज ही जारी करे परीक्षा होने से संबंधित दिशा-निर्देश,
परीक्षा कराए जाने की मांग लेकर दो दिनों पहले ही हुआ था प्रदर्शन,