BIG NEWS: लोहार ने टंगिया से हमला कर किसान की हत्या की , गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भी किया वार…

जीपीएम। CG Crime जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में लोहे का औजार बनवाने पहुंचे किसान पर लोहार ने टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। जहां किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भी उसने हमला किया, जिसमें एक पुलिस आरक्षक के अंगूठे पर मामूली चोट आई है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। (attacked the police who came to arrest him)
READ ALSO-CG NEWS: केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह से मिली ,आंगनबाड़ी की बहनें…
राह चलते लोगों को बनाता था शिकार…
बता दें कि ग्राम पड़खुरी निवासी किसान बुधलाल मरकाम पिपरिया गांव के लोहार बहादुर के घर औजार बनवाने पहुंचा। जैसे ही वह घर में आवाज लगाकर घुसा इतने में ही लोहार बहादुर टांगिया और रॉड लेकर किसान के ऊपर हमला कर दिया। किसान बुधलाल मरकाम भागने की कोशिश की, लेकिन भागने में नाकाम रहा। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 108 और 112 पर फोन लगाया और मामले की जानकारी दी गई। (attacked the police who came to arrest him)
READ ALSO-डिनर को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इस तरह बनाएं लाजवाब पनीर बटर मसाला, जानिए पूरी विधि
मौके पर पहुंची 108 की टीम ने किसान को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने किसान बुधलाल मरकाम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद से हत्यारे लोहार ने अपने आपको घर के कमरे में बंद कर लिया था और आस-पास मौजूद लोगों को देखकर हथियार लेकर अटैक करने की कोशिश करता रहा। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भी हमला किया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
- खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…