
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. आगामी विधानसभा चुनाव निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल 8 और 9 जून को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेगा (team of senior officers)
छत्तीसगढ़ आने वाले निर्वाचन आयोग की टीम में वरिष्ठ डीईसी धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा डीईसी हिरदेश कुमार, अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं. दल के सदस्य अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, तमाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. (team of senior officers)