संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम में अध्यक्षता करेंगी पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी की पुत्री माता राम बाई

प्रतापपुर / पद्मश्री राजमोहिनी की बेटी राम बाई करेंगी अध्यक्षता : अंबिकापुर में संघ प्रमुख के दो दिन के प्रवास के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रम पथ संचलन के बाद बौद्धिक का है । वौद्धिक कार्यक्रम कालेज मैदान में होगा । यहां चयनित तीन मंच बनाए जा रहे हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री राजमोहिनी देवी की सुपुत्री राम बाई करेंगी । मुख्य मंच पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ रामवाई क्षेत्रीय सरसंघचालक , प्रांत प्रमुख और नगर कार्यवाह बैठेंगे । इसके अतिरिक्त दो अन्य मंच पर भी बैठक व्यवस्था होगी । एक मंच पर संत समाज से जुड़े लोग तथा तीसरे मंच पर समाज प्रमुखों की वैठक व्यवस्था होगी । सरसंघचालक के कार्यक्रम के लिए 34 समाज प्रमुखों को मंच के लिए आमंत्रण दिया गया है (In the program of Sangh chief)
दोनों प्रमुख दलों को अचानक क्यों आज याद आने लगे पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी
कांग्रेस और भाजपा दोनों को पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी की याद दोनों पार्टियों को आने लगी है एक मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सीएम भूपेश बघेल पद्मश्री माता राजमुनि देवी के समाधि स्थल पर पहुंचे थे वही कुछ दिनों बाद ग्राम गोविंदपुर में हुए कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी पद्म श्री माता राजमोहिनी देवी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित की थी इस प्रकार आगामी चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टी राजमोहनी देवी के अनुयायियों को जोड़ने का प्रयास करते हुए दिख रही है (In the program of Sangh chief)
- रायपुर VIP रोड पर तेज रफ्तार थार पेड़ से टकराई, 5 युवक सवार – 2 गंभीर घायल…
- बिलासपुर: ढाबे में गुंडागर्दी, शराब परोसने से मना करने पर संचालक पर हमला…
- 27 लाख का सोना चोरी कर ट्रेन से भाग रहा युवक गोंदिया स्टेशन पर पकड़ा गया…
- छत्तीसगढ़ को मिले तीन नए मंत्री, सीएम साय ने नए मंत्रियों राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को दी बधाई…
- मंत्री मंडल विस्तार: गुरू खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल आज लेंगे मंत्री पद की शपथ…