
गरियाबंद: थाना फिंगेश्वर के एएसआई डीपी देश लहरे थाना फिंगेश्वर से बेमेतरा स्थानांतरण होने पर थाना परिवार स्टाफ के द्वारा विदाई दी गई। बता दें कि गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना में पदस्थ एएसआई डीपी देश लहरे जो एक लंबे समय से अपनी सेवाएं फिंगेश्वर में दे रहे थे। वही बेमेतरा थाना स्थानांतरण होने पर उनके स्टाफ सहित सभी लोगों ने मिलकर विदाई दिए।