गरियाबंद: बदलती मौसम के साथ बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता…

गरियाबंद:- अंचल में बदलती मौसम और दिन बहर की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कुण्डेल , तरीघाट, सिर्रीखुद, खुटेरी, बिजली, चरौदा, बेलर, सहित आस पास क्षेत्रों में सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह से ही दिनभर की बूंदाबांदी बारिश होती रही है। जिससे किसान जो है कुछ कर अपने को तैयार नहीं है। दिवाली पर्व के बाद जो है ग्रामीण क्षेत्रों में धान की कटाई जोरों से चलने लगी है वहीं दूसरी ओर बदलती मौसम के चलते किसान अपने खेतों की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। आधे से ज्यादा किसान की फसल खेतों में पड़े हुए हैं बूंदाबांदी बारिश से किसान डर गये है हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई है। साल भर की मेहनत किसानों की धान का कटाई अभी भी पूरा नहीं हुआ है। कुछ किसान ऐसे भी है जो अपने धान की कटाई करके मंडी ले जाने के लिए घरों के ऊपर छत पर धान को सुख रहे हैं वहीं अचानक मौसम में बदलाव आने से किसान अपने धान को सुखा नहीं पा रहे हैं। बारिश से बचने के लिए किसान घरों के अंदर धान की कटाई करके सुखा रहे हैं ।