रायपुर में धरना, जुलूस, रैली पर प्रतिबंध, भाजपा को नहीं मिली पैदल मार्च की अनुमति, पूर्व मंत्री बोले – तानाशाही के आगे कानून बौना, बीजेपी की रैली से डर कैसा !

टिकेश वर्मा, रायपुर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, जहां भूमिहीन मजदूर नया योजना का राहुल गांधी शुभारंभ करेंगे, इसके साथ ही कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे, जिसके लिए प्रदेश के कांग्रेस सरकार पूरी तरह से ताकत झोंक दिया है
कार्यक्रम में कोई भी कमी ना हो इसको देखते हुए सुबह के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का दो बार स्वयं जायजा लेने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे, वही कांग्रेस के तमाम नेता भी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं,
वहीं दूसरी ओर बीजेपी जनसमस्याओं को लेकर पैदल मार्च कर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने की अनुमति का मांग किया था इस मांग पर कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त पत्र में अनुमति नहीं मिला है
कार्यक्रम के माध्यम से भूपेश सरकार जहां एक ओर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को सरकार की न्याय योजना के साथ-साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से रूबरू कराने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी सरकार की असफलताओं को गिनने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं