शिक्षक खोमन सिन्हा की पहल से हुआ प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में आई फ्लू का जांच

गरियाबंद क्षेत्र में बढ़ते आई फ्लू के संक्रमण के बचाव हेतु प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द के बच्चों का आंखों का जांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के दिनांक 31/07/23को सी एच ओ भूपत साहू के द्वारा किया गया शाला की कुल दर्ज संख्या 58 है जिसमें 55 बच्चे उपस्थित थे सभी बच्चों के आंखों का जांच किया गया जांच के उपरांत 3 बच्चों को आंखों में संक्रमण पाया गया उनका उपचार कर उन्हें घर स्वास्थ्य लाभ के लिए भेजा गया साथ ही डॉक्टर के द्वारा और किसी बच्चे पर संक्रमण आने पर दवाई खिलाने कहा गया साथ ही आई फ्लू का संक्रमण से बच्चे प्रतिदिन एक दो प्रभावित होते जा रहे हैं.
इसके बचाव के लिए यह जांच कराया गया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सी एच ओ ने कहा कि आंख आने का संकेत आंख का लाल होना सूजन खुजली कीचड़ आना चुभन होना दर्द होना इत्यादि है जिस के बचाव के लिए काला चश्मा पहने आंखों को बार-बार छुए नहीं टीवी मोबाइल ना देखे प्रभावित व्यक्ति से दूरी बनाए आंखों को बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से साफ करें यदि घर में एक से ज्यादा सदस्यों को आइ फ्लू है तो एक ही ड्रॉप की बोतल को सभी लोग प्रयोग ना करें शाला के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव ने कहा कि एक सप्ताह से यह संक्रमण चल रहा है जिसके कारण बच्चे प्रभावित हुए हैं डॉक्टर के उपचार के उपरांत निश्चित रूप से आई फ्लू के फैलने में कमी आएगी साथ ही शाला की रसोईया मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद सफाई कर्मचारी लीलाराम मतावले का भी आंख का जांच किया गया शाला में संकुल प्राचार्य नारायण निषाद संस्था प्रमुख जगन्नाथ ध्रुव घनश्याम कंवर खोमन सिन्हा उपस्थित रहे।