
केंद्र सरकार का आभार:-राजीव श्रीवास
भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम :- सहारा इंडिया में करोड़ों लोगों ने निवेश किया था। करोड़ों लोगों के पैसे इसमें फंसे हुए थे। मगर अब इन करोड़ों लोगों को राहत मिलने वाली है क्योंकि इन्हें ये राशि वापस मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने इस कड़ी में सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसके जरिए सहारा समूह में करोड़ों जमाकर्ताओं को 45 दिन के भीतर ही अपने पैसों को क्लेम करने का मौका मिलेगा। इस निर्णय पर कांकेर भाजयुमो मीडिया प्रभारी राजीव श्रीवास ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल को केंद्र सरकार के सहकारिता विभाग ने लॉन्च किया है। पोर्टल के जरिए लगभग देश के 10 करोड़ लोगों को लाभ होगा, जिन्होंने सहारा कंपनी में अपनी जमा पूंजी लगाई हुई थी। वर्षों से लोग अपने पैसों को वापस पाने की आस में बैठे थे। वहीं केंद्र सरकार द्वारा इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद लोगों में उम्मीद बंधी है कि उनका पैसा उन्हें जल्द ही मिलेगा । अब प्रदेश के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र खोलने का ऐलान किया। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीड़ितों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे।