CG NEWS: मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने की रोचक बातें, पत्नी संग हेलीकॉप्टर में घुमाने की इच्छा जताई…

महासमुंद। भेंट-मुलाकात आज ग्राम शेर में जारी है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्थानीय ग्रामीण चैन सिंह ने बड़ी रोचक बात की। इस बीच मुख्यमंत्री ने चैन सिंह को हेलीकॉप्टर में सपत्नी घुमाने के लिए आमंत्रित किया। विमला साहू ने कहा कि मिट्टी तेल नही मिलता है। 105 रूपये कीमत है, बहुत महंगा है। गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण नहीं भरा पाए हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर की कीमत केंद्र सरकार तय करती है। (helicopter ride with his wife)
READ ALSO-CG NEWS: कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए, धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिए…
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरादान करने महासमुन्द जिला आगे आये। पैरा जलाने से जमीन भी खराब हो रही है, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जिससे पूरी दुनिया परेशान है। कार्बन उत्सर्जन बड़ी मात्रा में हो रहा है, इसलिए पैरा जलाए नहीं। मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि पैरा मवेशियों के काम आए, पैरा दान करने से गौ माता की सेवा होगी और धरती माता की भी सेवा होगी, सब मिलकर संकल्प लें। पुष्पा पाठक ने बताया कि उनका समूह वर्मी कम्पोस्ट बनाते हैं, उससे हुई बचत से गाड़ी भी खरीदी है। एक लाख 80 हजार का केंचुआ खाद बेचा गया है, समूह के सदस्यों द्वारा केचुआ बीज को ज्यादा बेचा है। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताते हुए समूह के लिए शेड देने की घोषणा की। (helicopter ride with his wife)
READ ALSO- धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिए…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी