उप निरीक्षक से पदोन्नत होकर निरीक्षक बने 6 अधिकारियों को सुकमा एसपी ने स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी …..

सुकमा ज़िले मे सभी अधिकारियों के नेतृत्व मे कई उपलब्धियाँ रहीं।
सुकमा:छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपनिरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया जिसमें सुकमा ज़िले से 6 उप निरीक्षक हैं जिनको निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई.
सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम् चंदेल ने नव पदोन्नत निरीक्षकों को स्टार लगाकर शुभकामनाएँ दी.
आप सभी अपने कर्तव्यों को बेहतरीन ढंग से निभा रहे हैं अब आप का और दायित्व बढ़ गया है:सुनील शर्मा
एसपी सुनील शर्मा ने कहा आप सभी अपने कर्तव्यों को बहतरीन ढंग से निभा रहे हैं अब आप का और दाईत्तव बढ़ गया है,ज़िले को शांति बहाली करने एवं विकास के ओर अग्रसर करने अपना दायित्व पूरी लगन से निभायें,सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा सरकार ने हम पर विश्वास किया है लॉ एंड आर्डर बनाये रखें इस हेतु हम सबको मिलकर ज़िले मे शांति बहाली करायें एवं क्षेत्र को नक्सल मुक्त करें.नव पदोन्नत निरीक्षकों के नाम इस तरह है,सत्यवादी साहू,शंकरलाल ध्रुव,हुबलाल चंद्राकर,मनोज कौशिक,घुनाराम ओगरे,प्रमोद कश्यप हैं।