
प्रतापपुर/ नगर पंचायत प्रतापपुर के मेन रोड स्थित रजघटा नाला मे लोक निर्माण विभाग सुरजपुर द्वारा जोनल टेंडर से तटबंध का निर्माण कार्य कराया था निर्माण इतना घटीया था की दो माह मे ही तटबंध (रिटर्निंग वाल) टुट के बह गया लोक निर्माण के कार्य शैली पर प्रशन खडा हो रहा है आखिर ठेकेदार को इतना छुट विभाग के अधिकारी कयो दे रखे है

जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग सुरजपुर द्वारा जिले सडक और छोटे पुलो और भवनो के मरम्मत के लिए वार्षिक मरम्मत मे 40 से 50 लाख स्कीकृत होते है जिससे टेंडर कर ठेकेदारो को दिया जाता है जिसमे थोडा मोटा काम करके पुरे पैसा का बंदर बांट कर लेते है जिसमे अधिकारियों को मोटा कमीशन होता है ऐसे ही रजघटा नाले मे तटबंध का कार्य है थोडा मोटा वो घटीया स्तर काम कर पांच लाख से उपर की राशि निकाली गई है विभाग के इंजीनियर सुधीर बडा का कहना है मुझे जानकारी नही है आखिर विभाग के अधिकारी को जानकारी नही है तो आम लोगों को कैसे पता होगा