
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा दावा करते कहा कि डॉ रमन सिंह अपनी खुद की सीट हार रहे हैं. पिछली बार हमें 20 में से 17 सीट मिली थी, इस बार उससे भी अधिक सीट मिलेंगी. भाजपा राज में नक्सलियों का राज था आज बस्तर शांति की ओर लौट रहा है. आदिवासी भूले नहीं हैं: 1. कैसे उनकी एक लाख एकड़ से अधिक जमीन छीनकर भाजपा ने उद्योगपतियों को दे दी थी 2. कैसे आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर किए गए. उद्धव ठाकरे जी ने “मोदी वॉशिंग पाउडर” पर व्यंगय किया है.
आगे सीएम बघेल ने कहा, “जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया… हिमंत बिस्वा सरमा अभी मुख्यमंत्री हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था… ऐसे कई उदाहरण हैं, जो ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।…”