
धमतरी*:- मंगलवार को आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। धमतरी जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा आदिवासी नेत्री अनीता ध्रुव स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों में शाामिल होकर ध्वजा-रोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर आजादी की लड़ाई वीर शहीदों को गर्व से याद किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अंग्रेजों की हुकूमत से आजादी की खातिर देशवासियों ने बड़ी कीमत चुकाई है। आजादी के संघर्ष में शामिल विभूतियों, क्रांतिकारियों के बलिदानों को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। हमें अपनी आजादी के मूल्यों को बनाए रखना है।
*विश्व पटल पर भारत की धाक बढ़ी*
अनीता ध्रुव ने कहा कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण तेजी से हो रहा है। यह नया भारत आत्मविश्वास से भरा है और अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति कहीं अधिक आशावान है।
आज कोई इससे इन्कार नहीं कर सकता कि विश्व पटल पर भारत की धाक बढ़ी है। विश्व समुदाय भारत को न केवल एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में देख रहा है, बल्कि उससे प्रेरणा भी प्राप्त कर रहा है। आज ऐसा कोई वैश्विक मंच नहीं जहां भारत की भागीदारी आवश्यक न समझी जा रही हो। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जितना समर्पण हमें देश की एकता और अखंडता के प्रति प्रदर्शित करना होगा उतना ही बंधुत्व और सामाजिक समरसता के लिए भी। इससे ही भारत एक सबल और सक्षम देश बनेगा तथा विश्व में अपनी और स्पष्ट छाप छोड़ने में समर्थ होगा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी।
इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष चेतन साहू, साहू समाज अध्यक्ष धनीराम साहू, ग्राम पटेल झनकेशवर साहू, ग्रामीण सचिव बेदराम सिन्हा, राधेश्याम नेताम, तुकाराम साहू, श्याम लाल निषाद, गोपाल साहू, शिव कुमार यादव, शेर सिंह नेताम, लक्ष्मीकांत सोनी, सत्तर निषाद, मनोहर दास मानिकपुरी, नोहर सिंह नेताम, अजय ध्रुव, छबिलाल ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।