Uncategorizedदेशसोशल मिडिया
इंसानियत का फर्ज: टैक्सी ड्राइवर ने बंदर के मुंह में मुंह मिलाकर दिया सांस बची बंदर की जान, देखें वीडियो…

सोशल मीडिया: सोशल मीडिया पर साल 2021 का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहे टैक्सी ड्राइवर ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे देकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, वीडियो में एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा सीपीआर देकर बंदर की जान बचाई जा रही है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर मरणासन्न अवस्था में बेहोश पड़ा हुआ है.
इस दौरान वहां से गुजर रहे एक टैक्सी ड्राइवर ने बंदर को देखा और उसे बचाने की पूरी कोशिश की. उसने अपने मुंह से बंदर के मुंह में हवा भरी और बंदर की जान बचा ली. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. सभी का यही कहना है कि दुनिया में इंसानियत अभी जिंदा है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.