
गरियाबंद: शासन के निर्देश अनुसार आज प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान आंकलन प्रारंभ किया गया है आंकलन सूचना संग्रहण तथा उस पर विचार विमर्श की प्रक्रिया है छात्र कार्य पुस्तिका में छात्रों की सीखने की प्रगति कौशल अधिगम तथा शैक्षिक आवश्यकताओं के मूल्यांकन माप और दस्तावेजीकरण के लिए कार्यक्रम में आंकलन साप्ताहिक एवं आवधिक दो प्रकार के होते हैं एफ एल एन बेसलाइन आकलन हेतु कक्षा 1 से 4 तक तीन स्तर पर लिया जा रहा है सर्वप्रथम कक्षा 1 से 4 तक सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया है।
प्रश्नों के आधार पर बेसलाइन परीक्षा आयोजित की गई है कक्षा वार स्तर 3 के प्रश्नों के आधार पर पहले आंकलन लेना सुनिश्चित किया गया है स्तर 3 में उत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर असफल हुए विद्यार्थियों का बेसलाइन स्तर दो पर आधारित आंकलन लिया जा रहा है बेसलाइन आंकलन स्तर दो में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को छोड़कर शेष असफल विद्यार्थियों का बेसलाइन आंकलन स्तर एक का आंकलन लिया जा रहा है इस प्रकार कक्षा वार 1 से 4 तक के छात्रों का बेसलाइन स्तर 3, स्तर 2, स्तर 1 मे पहुंचे छात्रों की जानकारी विनोबा एप में अपलोड किया जा रहा है शिक्षक खोमन सिन्हा ने बताया कि fln में भाषा एवं गणित विषय आधारित बेसलाइन आकलन जिसके लिए बच्चों से स्तर अनुसार आकलन आज दिनांक 22/11/23 से प्रारंभ किया गया है शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए आंकलन महत्वपूर्ण है इससे छात्र की प्रगति का पता चलता है।