
पलारी – तहसीलदार नीलमणि दुबे व माइनिंग विभाग बलौदाबाजार द्वारा कार्यवाही कर ग्राम मलपुरी के रेत खदान से 38 हाइवा में से 16 हाईवा के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया गया है।(Revenue department and mining)
आपको बता दे की रात को 2 बजे तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग द्वारा ग्राम मलपुरी रेत घाट में रात्रि 2 बजे कार्यवाही किया गया है।
जिसमे 16 हाईवा में से
4 रेत से भरे हाइवा व ,12 खाली हाइवा को जप्त किया गया है। रेत माफिया बाकी हाइवा को लॉक कर रात में ही भाग गए थे।
कार्यवाही के पश्चात तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग बलौदाबाज़ार द्वारा कार्यवाही कर थाना गिधपुरी में सभी हाईवा को सुपुर्द किया गया है।

Read More : BREAKING : किसानो के लिए सरकार का बड़ा तोहफा ! इस फसल पर प्रति क्विंटल बढ़ाया प्रोत्साहन राशि
साथ ही अवैध रेत खनन में 2 चैन माउंटेन भी वहा पर मौजूद थे लेकिन रेत माफ़िया एक चैन माउंटेन को अंधेरे छुपा दिए थे। और एक चैन माउंटेन महानदी के बीच में है। लेकिन दोनों चैन माउंटेन के ऊपर कार्यवाही बाकी है अवैध रेत खनन रात का फायदा उठा कर महानदी के बीचों बीच खनन किया जा रहा था। लगातार खनन से नदी की किनारा कटाई होता जा रहा है वही नदी गांव के पास आ गया है। नदी किनारे गांव नदी में समाने जा रहा है। (Revenue department and mining)
खबरें और भी…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…
- डोंगरगढ़: फर्जी राशन कार्ड घोटाले का खुलासा, जनपद पदाधिकारियों और सेंटर संचालकों की मिलीभगत; FIR की तैयारी…
- Chhattisgarh Crime News: फर्जी पुलिस बनकर केस सेटलमेंट करने वाला गिरफ्तार, अफसरों को दिए महंगे गिफ्ट – चैट और तस्वीरें बरामद…