BIG BREAKING: बलि के नाम पर छह साल के बच्चे की हत्या, आरोपी ने बताया सपने में मिला था आदेश , जाने दर्दनाक मामला

दक्षिणी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां दक्षिण दिल्ली की लोधी कॉलोनी में शनिवार रात को दो लोगों द्वारा एक छह वर्षीय लड़के की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हत्या का मकसद बलि देना था. दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार रात पाॅश इलाके लोधी कालोनी के पास हुई है. यहां पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के मुख्यालय का निर्माण कार्य जारी है. दिल्ली पुलिस को रविवार सुबह लोधी काॅलोनी में एक पीसीआर कॉल मिली थी. बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन इमारत में दो लोगों ने एक 6 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. (child murder’)
इन्हें अन्य मजदूरों और ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने पकड़ा था. बच्चे की पहचान पहचान साइट पर काम करने वाले मजदूरों के बेटे के रूप में हुई. वह उत्तर प्रदेश के बरेली का मूल निवासी है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी विजय कुमार और अमन कुमार बिहार के मूल निवासी हैं और साइट पर सीमेंट कटर का काम करते थे. पुलिस के अनुसार आरोपी हत्या के वक्त नशे की हालत में थे. बच्चा आरोपियों को जानता था और परिवार के साथ उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी.
READ ALSO-महाकाल की नगरी में दुष्कर्म , युवक ने होटल में युवती से किया रेप, जाने पूरा मामला
पूछताछ में पता चला कि रात करीब साढ़े दस बजे आरोपी ने बच्चे को फोन किया जब वह अपने ठिकाने पर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि वे लड़के को अपने साथ खाना पकाने की जगह पर ले गए और वारदात को अंजाम दिया. एक आरोपी ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसे एक सपना आया था कि भोले बाबा चाहते हैं कि वे एक बच्चे का गला काटकर बलि दे. (child murder’)
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…