पाउडर लगाने से गोरी नहीं हो जाओगी…कहकर पति ने की सांवली बीबी की गला घोंटकर हत्या

कर्नाटक में समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, जेवारगी तालुक के केल्लूर गांव में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के ‘सांवले रंग’ को लेकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी और दोनों से दो बच्चे भी हैं. एक बच्चे की उम्र दो साल और दूसरे की चार साल है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम फरजाना बेगम था. फरजाना की शादी सात साल पहले खाजा पटेल से हुई थी. महिले का चचेरे भाई खुर्शीद ने कहा कि जब शादी हुई थी, तभी से पटेल काले रंग की वजह से फरजाना को प्रताड़ित करता था. यहां तक कि पटेल यह भी कहता था कि वह अपने चेहरे पर कितना भी पाउडर क्यों न लगा ले लेकिन, वह कभी भी हीरोइन जैसी नहीं दिख सकती है.
यह भी पढ़ें– CG NEWS: अग्निवीर भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, अब आवेदन करने से पहले करना होगा ये…
पति की प्रताड़ना से परेशान होकर फरजाना ने अपने माता-पिता को भी इसकी जानकारी दी थी. खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि पटेल के साथ-साथ उसका परिवार भी फरजाना को सताता था अपने स्टेटस का हवाला देकर और अधिक दहेज की डिमांड करता था. खुर्शीद ने बताया कि उसे इस घटना की जानकारी तब हुई जब केल्लूर के एक दूधवाले ने फोन कर फरजाना की मौत की सूचना दी. जब वह फरजाना के माता-पिता को लेकर केल्लूर पहुंचा तो दोनों बच्चे शव से लिपटे हुए थे.
परिवार के साथ भागा आरोपी
मामले को लेकर फरजाना के परिवार वाले पुलिस थाने पहुंच गए और वहां पटेल और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जैसे ही इसकी सूचना पटेल और उसके परिवार को लगी गिरफ्तारी की डर से सभी के सभी फरार हो गए. कलबुरगी के एक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शहापुर में पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया. खुर्शीद ने कहा कि फरजाना के माता-पिता उसके दोनों बच्चों को लेकर शहापुर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- CG NEWS: रेलवे ने रद्द कर दी लगभग 300 ट्रेन, चेक करें लिस्ट…
कलबुरगी ग्रामीण के डिप्टी एसपी उमेश चिकमथ ने बताया है कि मामले को लेकर पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की धर-पकड़ के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी