छेरछेरा पुन्नी पर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो मंडल नवापारा द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

नवापारा राजिम।छेरछेरा पुन्नी पर भाजयुमो मंडल नवापारा द्वारा दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने युवाओं को 2500रु बेरोजगारी भत्ता देने के लिए युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया , एक ओर सरकार पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं ।लेकिन इसे पहले सार्वजनिक करें कि किन किन विभागों में कितनी पदों पर नियुक्ति की गई है भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि यह सरकार केवल विज्ञापन कर वाहवाही लूट रही है जमीनी सच्चाई कुछ और ही है इस सरकार से सभी वर्ग त्रस्त है अगर आने वाले दिनों में युवाओं को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया तो भाजयुमो द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा- वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के प्रत्येक बेरोजगार युवकों का भूपेश सरकार 90000 रु का कर्जदार है अपने लुभावने घोषणा पत्र से सत्ता हासिल करने वाली भूपेश सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है देवांगन ने कहा कि यह सरकार आंकड़ों के जादूगर हैं बेरोजगारों को नौकरी सिर्फ भाषणों और आंकड़ों में मिल रही है आज प्रदेश के प्रत्येक युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है आज दान पुण्य के पावन पर्व छेरछेरा पुन्नी पर हम भूपेश सरकार से बेरोजगारी भत्ता को अतिशीघ्र देने की मांग कर रहे हैं वर्तमान की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है यह सरकार से दिल्ली दौरे में मस्त हैं।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम विजय गोयल परदेसी राम साहू पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संजय साहू संतु कंसारी धीरज साहू सिंटू जैन अनुज राजपूत ऐश्वर्य गोयल वीरेंद्र साहू प्रतीक शर्मा ईश्वरी देवांगन रामखेलावन चक्रधारी प्रीतेश साहू निखलेश चक्रधारी सुमित सिन्हा थनेन्द्र साहू , रजत राजपूत देवेंद्र सेन आदि उपस्थित थे