महासमुंद क्षेत्र वासियों को हरेली तिहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी : विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद : हरेली तिहार सभी के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए। छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां के उत्सवों में प्रमुखता से दिखाई देती है। छत्तीसगढ़ का लोक तिहार हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं.
तुषार साहू ने आगे कहा हरेली तिहार को गांवों में बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई और पूजा की जाती है। प्राचीन मान्यता के अनुसार सुरक्षा के लिए घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती हैं। पारंपरिक तरीके से लोग गेड़ी चढ़कर हरेली की खुशियां मनाते हैं। पूजा पाठ कर, गेड़ी चढ़ कर विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू ने क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी,
साथ में नरोत्तम साहू,दावेश साहू, तुषार साहू, तुषार पटेल,जनवी सिन्हा, दिव्यांश साहू, लतिका साहू,मुशकन साहू, अर्जुन साहू,लेमेश साहू,आकाश साहू, अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे,