छत्तीसगढ़ में आईटी का छापा: रायपुर, रायगढ़, दुर्ग और कोरबा में एक साथ 7 जगहों पर 100 से ज्यादा की टीम ने मारा छापा…

IT raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बुधवार को रायपुर, कोरबा, रायगढ़ व दुर्ग में एक साथ सात जगहों पर छापा मारा है। छापे की कार्रवाई में 100 से ज्यादा अफसर व कर्मचारी शामिल हैं। जिन जगहों पर छापा पड़ा हैं वहां घर के बाहर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। किसी को अंदर से बाहर और बाहर से किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। छापे की चपेट में आये कारोबारी कोयला, कंस्ट्रक्शन, परिवहन, सराफा और उद्योग जैसे कारोबार से जुड़े हुए हैं। आयकर विभाग को बड़ी कर चोरी की आशंका है। एकसाथ छापे की खबर से प्रदेश के कारोबारियों व ठेकेदारों में हड़कंप है। छापे की चपेट में एक मंत्री का रिश्तेदार भी आया है। वहीं आयकर विभाग के अफसर कार्रवाई के संबंध में अभी कुछ नहीं बता रहे हैं।
read more; 75वीं वर्षगाठ मनाएगा इस बार भारत, आजादी का जस्ना होगा ख़ास, इसमें बड़े सांसदों ने लिया हिस्सा
IT raids in Chhattisgarh मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ सेल्स कॉरपोरेशन व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के रायपुर, रायगढ़, दुर्ग व कोरबा में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की है। दोनों संस्थानों के अलग-अलग करीब एक दर्जनभर ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारी दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। कोरबा जिले के दर्री रोड रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के पास छत्तीसगढ़ कॉरपोरेशन के संचालक भगवान दास अग्रवाल व उनके भाई राजकुमार अग्रवाल के निवास में बिलासपुर व रायपुर की टीम बुधवार की सुबह पहुंची है। पावर हाउस रोड स्थित संचालित ज्वेलर्स की दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी इनकम टैक्स की टीम जांच पड़ताल कर रही है।
read more; कहां से आया OK शब्द और फिर सबकी जुबान पर कैसे चढ़ गया, जाने आप भी
IT raids in Chhattisgarh भगवान दास अग्रवाल कोरबा में ज्वेलरी फ्रेंचाइजी अनोपचंद-तिलोकचंद के संचालक हैं। वहीं राजकुमार अग्रवाल का कोयले का भी कारोबार है। आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित रवि सिंघल के घर पर दबिश दी है। रायपुरा ओवरब्रिज के किनारे स्थित उनके दफ्तर पर भी आयकर की जांच जारी है। रवि सिंघल रायगढ़ की कंपनी स्कॉई अलॉइज के मालिक हैं। रायपुर के शंकर नगर में अलका सोनी, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर और अमित-सुमित अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित कार्यालय व दुर्ग में पंचशील नगर में एक कारोबारी के यहां छापा पड़ने की जानकारी मिली है।