CG BREAKING : विद्या मितान शिक्षक संघ करेंगे, शिक्षा मंत्री और मंत्रालय का घेराव…

2019 के चुनाव से पूर्व विद्या मितान शिक्षक संघ का 28 दिन तक लम्बा आंदोलन चला ,इस आंदोलन को तुड़वाने आज के वर्तमान सीएम और उस के कॉंग्रेस अध्यक्ष माननीय भूपेश बन्घेल आये थे, लंबे भूख हड़ताल के कारण कई लोग बहुत ज्यादा अस्वस्थ्य हो चुके थे, तो उसी समय माननीय भूपेश बन्घेल. हड़ताल कर्मियों को हड़ताल जूस पिलाकर तुड़वाये, और उन्होंने ये वादा किया कि bjp का शासक असवेदनशील है ये आप लोगो को नियमित नही करेगा, उसी समय माननीय टी एस सिंह देव जी हमारी मांगो को कॉंग्रेस जन घोषणा पत्र को कॉंग्रेस जन घोषणा पत्र में रखकर हमार विश्वाश जीत लिए,पर हमारा सरकार जैसे ही बनता हैं.
Read More : पुलिस वैन में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव…
आप लोगो को हम नियमित करेंगे, कॉंग्रेस का सरकार बना ,विद्या मितांन हम शिक्षको को नियमित करने के बजाए अतिथि शिक्षक नाम दे दिया गया,साथ ही हमारे गर्दन पर कुल्हाड़ी रखते हुवे ये कह दिया गया कि आप लोग वैकल्पिक व्यवस्था हो. आपके जगह नियमित शिक्षक आने पर आपको सेवा मुक्त कर दिया जाएगा, हम सरकार का विरोध किये पर सरकार के सचिव लोग हमारी बातों को इग्नोर करते है. (Cg latest news today)
Read More : CG BREAKING: छत्तीसगढ़ पहुचे झारखंड के मुख्यमंत्री का ED को लेकर दिया बड़ा बयान
हमे अतिथि बनाया गया पर उसमे भी हमारे कई साथियो को जॉब नही दिया गया। वो आज भी नौकरी से बाहर है , लगातार आंदोलन को देखते हुवे 16 मार्च को सरकार द्वारा यह आदेश आया कि आपके जगह नियमित भर्ती से शिक्षक,पदोनति से शिक्षक,तथा ट्रांसफर से शिक्षक नही आ सकेंगे ,पर वर्तमान समय मे उसका भी पालन नही हो पा रहा है।
हम आरोप लगाते है कि सरकार में नौकर शाही चरम सीमा पर है,
हमे नियमितीकरण का वादा हुवा है और शिक्षा सचिव लोग हमें आने वाले भर्ती में 2 अंक देकर अपना पलड़ा छाड़ना चाहते है हमारी बस इतनी सी मांग है कि हमारे वँचित प्रभावित के साथ हमारे सभी शिक्षक साथियो का आपके वादे के अनुरूप नियमितीकरण हो। आज प्रेस कॉम्फ्रेस में सरकार हमारी बातों को गम्भीरता से लेते हुवे हमे नियमित करे अन्यथा एक सप्ताह के बाद शिक्षा मंत्री एवम मंत्रालय का घेराव संघ की ओर से किया जाएगा। (Cg latest news today)
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी