virl video: लिफ्ट में फंसा शख्स, कटते-कटते बची गर्दन..

सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से लिफ्ट एक्सीडेंट्स के बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. खासतौर पर उस जयपुर वाली घटना ने तो हिला कर रख दिया. लिफ्ट फ्लोर पर नहीं आई लेकिन बाहर का दरवाजा खुला. युवक ने जैसे ही कदम बढ़ाया वह सीधे नीचे गिरा. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. इसके बाद भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें देखने के बाद अब लिफ्ट में जाने से डर लगने लगा है. अब दोबारा कुछ इसी तरह का मामला खबरों में है. इस घटना में भी शख्स मरते-मरते बचा है. (he fell straight down)
read also-Big Breaking: covid अस्पताल के समीप पहुंचे दो दंतैल हाथी, हॉस्पिटल के cctv मे वीडियो कैद…
मीडिया रिपोर्ट्स में यह वीडियो रूस का बताया जा रहा है. जब लिफ्ट रुकती है तो इसमें से एक शख्स बाहर निकलता है. जैसे ही यह शख्स लिफ्ट से बाहर निकलता है तो लिफ्ट नीचे जाने लगती है और इस शख्स की जान पर बन आती है. चंद सेकेंड में लिफ्ट का ऊपर का हिस्सा इसकी गर्दन के पास आ जाता है तभी यह शख्स बड़ी तेजी से तुरंत पीछे हट जाता है और अपनी गर्दन बचा लेता है. यह शख्स अगर जरा भी देर करता तो इसकी जान जा सकती थी. लिफ्ट का दरवाजा बंद होने से पहले ही लिफ्ट नीचे जाने लगती है इस घटना के बारे में जानने के बाद यूजर्स बहुत हैरान हैं. (he fell straight down)
read also-नदी किनारे पिकनिक मनाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत, घाट के किनारे पड़े थे कपड़े और चप्पल…
वायरल वीडियो सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ है जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स लिफ्ट की इस घटना को देखने के बाद हैरान परेशान हैं. लोग इस शख्स की किस्मत की भी दाद दे रहे हैं जो कि इस खतरनाक हादसे में मरते-मरते बचा है.’
- रायपुर के कई इलाकों में आज शाम पानी की सप्लाई बंद, मेंटनेंस के लिए 6 घंटे रहेगा बिजली शटडाउन…
- छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने जताई संभावना…
- CG NEWS: सोते हुए सास-ससुर को दामाद ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इलाके में फैली सनसनी, पढ़े पूरी खबर…
- CG UPDATE: कर्मचारियों और आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, गोवर्धन पूजा पर हुआ सरकारी अवकाश घोषित…
- कोरिया में दामाद का खौफनाक कांड: ससुराल में बम ब्लास्ट, ससुर की मौत और सास गंभीर घायल…






